अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी 

हिसार, 7 जनवरी।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने, पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, शहर के बीच दिल्ली रोड पर स्थित व्यावसायिक भवनों के सामने वाहन खड़े कर ,सडक़ रोकने वाले वाहन चालकों व भवन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सडक़ों पर वाहन खड़े कर रोड जाम करने की आदत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के विरूद्घ व अवैध रूप से बन रहे व्यावसायिक भवनों के मालिकों पर कार्रवाई की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम व संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीएम परमजीत चहल, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा व डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी भी मौजूद थे। डॉ. सोनी ने बताया कि हिसार बहुत अच्छा जिला है,और वे यहां सरकारी योजनाओं को आमजन तक समयबद्घ व पारदर्शी तरीके से पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में महिला सुरक्षा के उपायों को लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, लड़कियों को आत्म सुरक्षा में पारंगत बनाने सहित अन्य उपाय भी लागू किए जाएंगे। छात्राओं के लिए आवश्यकता अनुसार बसें चलाने की भी योजना बनाई जाएगी। महिलाओं को स्वरोजगार से जोडक़र उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी मेरी प्राथमिकता होगी। दिल्ली रोड पर बने व्यावसायिक भवनों के सामने सडक़ पर खड़े वाहनों को जब्त कर, इन पर जुर्माना किया जाएगा।
बेसहारा पशुओं को सडक़ों से हटाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए नगर निगम द्वारा गौशाला व नंदीशालाओं की स्थापना की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि, वे दूध निकालने के बाद पशुओं को सडक़ पर खुला न छोड़ें। 
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने, पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, शहर के बीच दिल्ली रोड पर स्थित व्यावसायिक भवनों के सामने वाहन खड़े कर ,सडक़ रोकने वाले वाहन चालकों व भवन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सडक़ों पर वाहन खड़े कर रोड जाम करने की आदत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के विरूद्घ व अवैध रूप से बन रहे व्यावसायिक भवनों के मालिकों पर कार्रवाई की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम व संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीएम परमजीत चहल, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा व डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी भी मौजूद थे। डॉ. सोनी ने बताया कि हिसार बहुत अच्छा जिला है,और वे यहां सरकारी योजनाओं को आमजन तक समयबद्घ व पारदर्शी तरीके से पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में महिला सुरक्षा के उपायों को लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, लड़कियों को आत्म सुरक्षा में पारंगत बनाने सहित अन्य उपाय भी लागू किए जाएंगे। छात्राओं के लिए आवश्यकता अनुसार बसें चलाने की भी योजना बनाई जाएगी। महिलाओं को स्वरोजगार से जोडक़र उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी मेरी प्राथमिकता होगी। दिल्ली रोड पर बने व्यावसायिक भवनों के सामने सडक़ पर खड़े वाहनों को जब्त कर, इन पर जुर्माना किया जाएगा।
बेसहारा पशुओं को सडक़ों से हटाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए नगर निगम द्वारा गौशाला व नंदीशालाओं की स्थापना की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि, वे दूध निकालने के बाद पशुओं को सडक़ पर खुला न छोड़ें।